Menu
blogid : 12847 postid : 918127

योग दिवस पर योग करते हुए सो गये मोदी के ये मंत्री, जगाया सहयोगी ने

कटाक्ष
कटाक्ष
  • 82 Posts
  • 42 Comments

21 जून को राजपथ पर विश्व रिकॉर्ड बनाने की पूरी तैयारी की गयी. हर वर्ष की तरह 2015 का 21 जून भी आया. राजपथ पर व्यायाम समझे जाने वाली योग के आसनों के लिए दरियाँ बिछी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम तय समय के अनुसार समाप्त हुआ. भारी संख्या में एक साथ योगा करने का विश्व रिकॉर्ड बन गया. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योगा को कैलेंडर पर 21 जून की तारीख़ मिल गयी.


suresh prabhu



इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकार ने दिन-रात एक कर दी. विभिन्न मंत्रालयों के केंद्रीय मंत्री देश-विदेश भेजे गये.


Shavasana by Suresh prabhu

इनके चेहरों पर काम में मशगूल रहने से उपजे थकान को कैमरों ने कैद कर लिया. कैमरों के जरिये इन मंत्रियों की कुछ तस्वीरें सामने आई, जिन्होंने इनके थकान को उजागर किया. रेल मंत्री सुरेश प्रभु की तस्वीर इनमें ज्यादा दिलचस्प है.


Read: तो क्या होता अगर ये नेता होते अभिनेता


विश्व योग दिवस के अवसर पर योगासनों के बाद उन्होंने अपने ट्वीट में अनेक आसनों का अभ्यास कर तरोताज़ा होने की बात लिखी.


Prabhu tweet


इसके जवाब में एक ट्वीटर खाताधारी ने ट्वीट किया कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु योगा करने के दौरान सो गये. एकमात्र आसन जो वो (सुरेश प्रभु) जानते हैं.




Union rail minister Suresh prabhu


काफी थके रेल मंत्री सुरेश प्रभु को केरल में इस अभियान का नेतृत्व करना था. थकावट के बावजूद वो योगासन करने बैठे. आसन करते-करते बारी शवासन की आई. इस आसन में मुर्दों की तरह निढ़ाल लेटना होता है. रेल मंत्री ने इस आसन को पूरे दिल से किया.


Read: इस नेता ने कहा महिलाओं के कारण आता है भूकंप, जानें कैसे?


आसन करते वक़्त नींद ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया. आसन को करने के बाद उनके आसपास और पीछे बैठे लोग उठ कर बैठ गये. लेकिन प्रभु तो आगोश में ले लिये गये थे! आसपास के लोग भौंचक्के थे. तभी किसी के जगाने पर वो नींद की गिरफ़्त से बाहर आ सके.Next….

Read more:

इस तारीख को अंतिम बार नरेंद्र मोदी ने की थी जशोदा बेन से बात

ये हैं इन नेताओं की खूबसूरत पत्नियाँ

मोदी के स्वच्छ अभियान में दुर्गंध फैला सकते हैं ये!


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh